अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर एक साइकिल स्कूल चपरासी को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। एनएचएआई एंबुलेंस के ईएमटी हुकुम सिंह ने उसको गंभीर हाल में जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान रौनाही थाना क्षेत्र के गांव गोड़वा का रहने वाला शिवकुमार (55 वर्ष) पुत्र स्व.पटेश्वर के रूप में हुई है। उसके बेटे अमरजीत का कहना है कि रोज की तरह सोमवार की सुबह वह कांटा चौराहे के निकट स्थित रजकला वर्मा आर्य कन्या विद्यालय का ताला खोलने जा रहे थे। विद्यालय पहुंचने से पहले ही कांटा चौराहे के पास पीछे से किसी वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।