जनवादी नौजवान सभा ने सात पुरूष व तीन महिला सफाई कर्मियों का किया सम्मान
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के चौराहे पर इस वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मियों का आज सरंक्षक गणेश अग्रवाल ,नन्द कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राजेश नन्द,चंद्रप्रकाश शुक्ला,साधना सिंह ने संयुक्त रूप से 10 सफाई कर्मी में 7 पुरुष व 3 महिला सफाई कर्मियों को माला पहना कर व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। साथ ही सभी सफाई कर्मियों को मीठा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हम सबके संरक्षक गणेश अग्रवाल ने कहा कि जब देश के अंदर कोरोना नामक महामारी जानलेवा फैली हो ऐसे दौर में ये हमारे सफाई कर्मी अपनी जान को दांव पर लगाकर सफाई करते है इनका जितना सम्मान किया जाय उतना कम है। कामरेड राजेश नन्द ने कहा सभी देश वासियों को सफाई कर्मियों का सम्मान करना चाहिए।
जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने सभी 10 सफाई कर्मियों का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि सफाई कर्मी हमारे भाई है दोस्त है।इनका सम्मान करना गौरव की बात है आज जो भी लोग सफाई कर्मियों का अपमान कर रहे है वो देश का विरोध कर रहे है ऐसे लोगो का संगठन विरोध करता है। संगठन समय समय पर अपने सफाई कर्मीयो,स्वास्थ कर्मीयो का स्वागत सम्मान करता रहेगा। इस अवसर पर साधना सिंह, आयुष,विदुषी,लतीफ,अनिल निषाद,सुनील निषाद,दिनेश निषाद,सहित लोग मौजूद