-उद्यान मंत्री ने कहा अयोध्या के सुंदरीकरण में विभाग का भी रहेगा योगदान
अयोध्या। एक दिवसीय दौरे पर राम नगरी पहुंचे प्रदेश के उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान ने कहा कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थी उच्च शिक्षा से इसलिए वंचित हो जाते थे कि उनकी आर्थिक दिक्कतें सामने आ जाती थी। इस आर्थिक दिक्कत को दूर करने के लिए भाजपा सरकार ने उनका वजीफा 5 गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के सौंदर्यीकरण में उद्यान विभाग भी अपनी भूमिका निभाएगा। विभाग के उद्यानों और पार्कों में फूल और फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
उद्यान मंत्री ने सोमवार को मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि गरीबी के कारण अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में बाधा खड़ी हो रही थी। जिसके चलते वह लोग उच्च शिक्षा से वंचित हो जा रहे थे। दीनदयाल के अंत्योदय सिद्धांत पर चल रही भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसको दूर करने के लिए नई योजना शुरू की है।नई योजना के तहत अनुसूचित वर्ग के छात्र -छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अब 5 गुना वजीफा हासिल हो सकेगा। इसके बाद आर्थिक मजबूरी उनके लिए उच्च शिक्षा के राह में रोड़ा नहीं बनेगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 60 फ़ीसदी और प्रदेश सरकार की ओर से 40 फ़ीसदी का अंशदान तय किया गया है। केंद्र सरकार ने इसके लिए कुल 48000 करोड रुपए का बजट तैयार किया है और केंद्र सरकार की ओर से अपने हिस्से का 60 फ़ीसदी अंशदान भी जारी कर दिया गया है। उद्यान मंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है।केंद्र और प्रदेश सरकार इसको पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की योजना में जुटी हुई है। सरकार की ओर से तमाम योजनाएं जारी की गई है जिन पर काम चल रहा है और तमाम योजनाओं का खाका तैयार किया जा रहा है। पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होने वाली राम नगरी के सुंदरीकरण में उद्यान विभाग भी अपनी भूमिका निभाएगा। योजना बनाकर विभाग के उद्यान और पार्कों में फूल और फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।