शाखा प्रबंधक ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी, डॉक्टर ने अल्कोहल की पुष्टि की
अयोध्या। काम के दौरान शराब के नशे में होने की चर्चा अक्सर पुरुष कर्मियों के बारे में ही सुनाई देती है। लेकिन जनपद में मामला एक महिला से जुड़ा प्रकाश में आया है। वह भी देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक में। मामले की विभागीय शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने। महिला कर्मी का जिला अस्पताल लाकर परीक्षण कराया है। परीक्षण में अल्कोहल की पुष्टि हुई है।शहर के सिविल लाइन इलाके में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा है। इसी शाखा में लगभग 33 वर्षीय महिला बतौर कैशियर पद पर तैनात हैं। लेडी कैसियर रोज की तरह अपनी सीट पर थी। छोटी-छोटी बात पर लेकर कई बैंक ग्राहकों से उसकी। नोकझोंक हुई तो कुछ बैंक ग्राहकों की ओर से मामले की शिकायत भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक पर की गई। चर्चा है कि शाखा प्रबंधक में लेडी कैशियर से सवाल-जवाब किया तो वह शाखा प्रबंधक से भी झगड़े पर उतारू हो गई। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। मामले की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला महिला से जुड़ा होने के चलते महिला थाना पुलिस की कर्मियों को भी मौके पर बुला लिया। जद्दोजहद के बाद पुलिस लेडी कैसियर को अपने साथ लेकर जिला अस्पताल आई और वहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने अल्कोहल की पुष्टि की है। इस बाबत नगर कोतवाल आरके राणा का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल परीक्षण कराया गया है।