-त्योहारी सीजन में लोन पर नहीं लगेगा प्रक्रिया शुल्क
मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की पिठला शाखा (कुमारगंज) की ओर से गृह ऋण जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। अयोध्या जिला मुख्यालय शाखा से आए एसबीआई के मुख्य प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव ने शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक ने शिक्षकों, वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को होम लोन, गोल्ड लोन व सैलरी पैकेज अकाउंट पर चर्चा की।
इस दौरान एसबीआई ने अपने ग्राहकों को त्योहारी सीजन का भी तोहफा दिया। गौरव श्रीवास्तव ने बताया की इस समय जो भी ग्राहक ऋण लेंगे उनको प्रक्रिया शुल्क (फीस प्रोसेसिंग) नहीं देना होगा। प्रक्रिया शुल्क को शून्य कर दिया गया है। जागरूकता शिविर में पहुंचे लोगों ने एक के बाद एक सवाल रखे जिसकी जानकारी एसबीआई के मुख्य प्रबंधक व शाखा प्रबंधक भाष्कर पांडेय ने लोगों दी।
शिविर से पूर्व भाष्कर पांडेय ने एसबीआई जिला मुख्यालय से पहुंचे मुख्य प्रबंधक को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। शिविर के दौरान मौके पर डा. आर.आर सिंह, डा. सुशांत श्रीवास्तव, डा. जेपी सिंह, डा. मनोज सिंह, इंजीनियर हरिश्चंद्र सिंह, डा. एस.पी सिंह, डा. के.एन. सिंह, डा. अंगद सिंह, डा. नवीन सिंह, डा. डी. नियोगी, डा. भूपेंद्र सिंह, डा. रिषिकांत, डा. मनोज वर्मा, पंकज सिंह, डा. डीएन पटेल, डा. विनोद सिंह, देवनारायण व डा. विभुद्धानंद सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।