अयोध्या। सविता समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष रामनाथ शर्मा ने अपने समिति के पदाधिकारियों व समाज के लोगों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूर ठाकुर की प्रतिमा को स्थापित करने की दृष्टि से स्थान चिहिंत करने हेतु उपजिलाधिकारी तहसील सदर को ज्ञापन सौंपा साथ अवगत कराया कि जल्द ही इस पर विचार न किया गया तो समिति धरना देने के लिए बाध्य होगी। विदित हो कि अध्यक्ष रामनाथ शर्मा ने इसकी मुहिम 13 सितम्बर 2018 को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार को बधाई पत्र देते हुए उठायी। जिसको लेकर अध्यक्ष व समाज के लोग काफी प्रयासरत हैं। अध्यक्ष रामनाथ शर्मा ने बताया कि समिति अभी कई समस्याओं पर कार्य करेगी तथा एक-एक कर सभी का समाधान करेगी। ज्ञापन देने वालों में कीर्ति कुमार एडवोकेट, राम मूरत शर्मा, राजाराम शर्मा, नीरज शर्मा, प्रहलाद कुमार शर्मा, अनिल शर्मा एडवोकेट, डा0 जे0पी0 सेन, डा0 सतीश ठाकुर, रमाकान्त शर्मा, रामनाथ शर्मा (सचिव), पंकज शर्माद्व अमित शर्मा व माता प्रसाद सेन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad सविता समाज कल्याण समिति सौंपा ज्ञापन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …
131 Comments