-सुकन्या समृद्धि से निर्वहन करें समाजिक दायित्व
अयोध्या। पूरा ब्लाक के जानापुर शाखा डाकघर में बचत बैंक खाता, सुकन्या समृद्धि एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को गति देने के लिए ग्रामीणों के साथ डाक चौपाल लगाया गया, डाक चौपाल में ग्राम प्रधान रणजीत सिंह राणा, रमेश सिंह, राकेश सिंह, अनिल तिवारी, मनोज कुमार, तथा पूर्व पी सी एफ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों गांव वासी मौजूद रहे ।
बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने शिरकत करते हुए कहा कि बचत खाता से अल्प बचत करने की आदत पड़ती है छोटी छोटी राशि जमा करके लाखों धन एकत्र किया जा सकता है दूसरी तरफ ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है द्य यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है।
उन्होंने जनता से बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया । श्री यादव ने डाक चौपाल में उपस्थित शाखा पोस्टमास्टर को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्र की जनता को सूचीबद्ध करके बचत बैंक खाता तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के निर्देश भी दिए । साथ ही श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए शाखा पोस्टमास्टर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सुकन्या समृद्धि खाता के लिए वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोले ।
जिससे सभी बेटियों को समृद्धि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके । इस दौरान दर्जनों बेटियों को सुकन्या समृद्धि उपहार के साथ पासबुक वितरित किया गया साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र की पासबुक भी भेंट किया ।
इस अवसर पर निरीक्षक हरिमोहन सिंह ने बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर में जीवन को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी चल रही है। इस अवसर पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ज्योतिरादित्य सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, जमुना सिंह, रवींद्र सिंह, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद रही।