रुदौली। संविधान बचाओ देश बचाओं साइकिल यात्रा का लखनऊ जाते समय भेलसर चौराहे पर युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात गजाली के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। बताते चले कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फैज़ाबाद से लखनऊ तक संविधान बचाओ देश बचाओं साइकिल यात्रा युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव मो सुहेल के नेतृत्व में निकाली गई है। श्री सुहेल ने बताया कि यह यात्रा फैज़ाबाद से लखनऊ तक निकाली गई है।यात्रा का समापन समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर होगा।यात्रा का स्वागत करने वालो में मो ज़फर,मो0 अरशद,मो नफीस,अली मियाँ,हरिकेश शर्मा,अब्दुल हई खान,चौधरी अजीमुद्दीन,मो सिराज, गैय्यम,अली हैदर आदि लोग शामिल रहें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad संविधान बचाओ देश बचाओं साइकिल यात्रा का किया स्वागत
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …