संविधान बचाओ, रोजगार दो नारे के साथ निकाला प्रतिरोध मार्च

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ,स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया ,जनवादी ई रिक्सा यूनियन के संयुक्त तत्वधान में आज गुलावबाड़ी से सविंधान बचाओ,देश और रोजगार दो के नारे के साथ “प्रतिरोध मार्च“निकाल कर इंकलाबी गगन भेदी नारे अभी तो ये अंगड़ाई है,आगे और लड़ाई है,हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, हमारी मांगे पूरी हो,चाहे जो मजबूरी हो,पुलिस माफिया गठजोड़ नही चलेगा जैसे क्रांतिकारी नारे लगाते हुए माकपा नेता रामजी तिवारी, जनौस जिला अध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,कामरेड विनोद सिंह,उमा सिंह,रामवती व महिला ब्लाक अध्यक्ष इंद्रावती के नेतृत्व तीन सौ से ज्यादा महिला छात्र व युवाओं ने इंकलाबी मार्च निकाला।जैसे ही मार्च शुरू हुआ पुलिस प्रशासन जुलूस रोकने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिंन मार्च आगे बढ़ता गया और रीडग़ंज पहुंचते ही फिर रोकने की पुलिस द्वारा भरपूर कोशिश की गई लेकिन कार्यकर्ताओं वहां जाम लगाकर बैठ गए फिर जुलूस कोतवाली के सामने पहुंचा यहाँ भी रोका गया धक्का मुक्की भी हुई,कार्यकर्ता अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे।फिर एसडीएम और नगर निगम के कर अधीक्षक आये और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि एक महीने के अंदर समस्याओं का निराकरण कराएंगे।फिर वही पर सभा शुरू हो गई।
सभा को सम्बोधित करते हुए जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज प्रशासन निरकुंश हो गया है और दलाली करबाने लगा इसी कारण जानता कि समस्याओं का समाधान नही किया जा रहा है शौचालय में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है नरेगा में खुला भ्रष्टाचार हो रहा है नरेगा में दो सौ लोगों का पेमेंट होता है और काम एक भी नही करता ,सफाई कर्मी ठीक से काम नही करते अलग से मजदूर रखकर काम कराते है,शहर में सफाई नही ,बजबजाती नालिया ,स्वच्छ पीने का पानी नही है,अस्पताल में भयंकर भ्रष्टाचार व्याप्त है,ई रिक्शा चालकों से अबैध वसूली हो रही है,विजली कटौती,बेतहाशा बृद्धि,और जिले के तमाम समस्याओं को लेकर आज का प्रदर्शन हुआ है।
जनौस मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि 1 महीने अंदर अगर समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो संगठन आमरण अनशन पर बैठेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। अंत मे जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने सबको आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हुए सभा का समापन किया गया।
मार्च में माकपा जिलासचिव कामरेड माताबदल,जिला प्रभारी वविश्व जीत सिंह राजू, नेता कामरेड रामसुरेश निषाद,कामता प्रसाद पाल,देवेंद्र कुमार उपाध्याय, दिनेश निषाद,अध्यक्ष मजदूर यूनियन, सामाजिक कार्यकर्ता व अनुशुचित जाति, जनजाति उत्पीड़न निवारण सभा के मंडल प्रभारी घनश्याम बेनकर,ग्राम माऊ,अमरजीत निषाद ,भगवत निषाद जानाबाजार,पूजा शर्मा,रेशमबानो, कामरेड अशोक यादव,कामरेड मायाराम वर्मा,किसान नेता कामरेड रफीक,कामरेड शुग्रीव धुक्रिया,जगनाथ प्रजापति,रामवती,प्रभवाती,आशा देवी,कैलाशा, श्यामा देवी,विजय पाल निषाद,कुंभिया प्रधान अमरकेश आजाद,श्री निवास,कोमल,शिवकुमार पांडेय,रामजन्म वर्मा,शिरीष सिंह,माधुरी,निधिन्दनी,कांशराम निषाद,राजेश सिंह,शिवधर द्विवेदी,भानू कश्यप,रबीना खातून,शांति,आशा तिवारी आदि सैकड़ो कार्यक्रता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya