लेखपाल संघ रूदौली इकाई का हुआ चुनाव
रूदौली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील रूदौली इकाई का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है।सौरभ सिंह अध्यक्ष व नकछेद भारती मंत्री निर्वाचित हुए है।शुक्रवार को तहसील सभागार में जिलाध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय की देखरेख में जिलामंत्री/निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसम्मति से सभी पदों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न कराया। श्री तिवारी ने बताया कि सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।सौरभ सिंह को अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल सिंह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा,मंत्री नकछेद भारती,उपमंत्री नीलिमा गौड़,राम धीरज कुशवाहा कोषाध्यक्ष व शैलेन्द्र दूबे को संप्रेषक निर्वाचित किया गया है।बताया कि यशवंत प्रताप,जयकरन,राम धीरज,अमित तिवारी,राम बरन,कुलदीप सिंह,राकेश मिश्रा,कृष्ण प्रसाद,राम हिमांचल,शिव कुमार,संदीप कुमार,अजय कुमार,सत्यनारायन पाठक व योगेश प्रताप को सचिव निर्वाचित किया गया है।जिलाध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय ने निर्वाचन संपन्न होने के बाद सभागार में ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।बतादें कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह अबतक के प्रदेश के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष है।इस अवसर पर लेखपाल रवि पाठक,बृजनाथ दूबे,राम वृक्ष मौर्या,सुभाष मिश्रा आदि मौजूद रहे।