पुलिस ने दर्ज की अपहरण की प्राथमिकी
मिल्कीपुर-अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के अहिरौली सलोनी गांव से अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल के लिए निकला युवक 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी अपने घर वापस नहीं होता है परिवारी जनों ने युवक को अपहृत कर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अशोक कुमार सिंह ने मामले में अज्ञात रिश्तेदार के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा कायम कर घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के अहिरौली सलोनी निवासी मातादीन के बेटे सोहनलाल की शादी इनायत नगर गांव निवासी राम धार की बेटी मीना के साथ हुई थी शादी के बाद सोहनलाल के दो पुत्रियां भी पैदा हुई थी। इस बीच सोहनलाल व मीना के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे और दोनों में किसी न किसी बात को लेकर आए दिन कहासुनी और विवाद हुआ करता था। जिसके चलते मीना अपनी बच्चियों के साथ अपने मायके में अपने पिता के साथ ही रह रही थी। लगभग पखवारे पूर्व इनायत नगर थाने में ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी सहित अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में मीना और सोहनलाल के बीच पंचायत भी हुई थी जिसमें सुलह समझौता भी हो गया था। सुलह समझौते के 2 दिन बाद सोहनलाल अपनी पत्नी को विदा कराने अपनी ससुराल गया था लगभग 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी वह अपने घर नहीं लौटा इधर 2 दिन पूर्व उसकी पत्नी मीना ने ग्राम प्रधान के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि सोहनलाल हमारे यहां से 2 दिन पहले अपने घर जा चुके हैं। ग्राम प्रधान ने सोहनलाल के पिता को सारी जानकारी दी जिसके बाद सोहनलाल के पिता मातादीन के पैरों तले जमीन खिसक गई और परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद सोहनलाल के पिता मातादीन इनायत नगर थाने पहुंचे और अपने बेटे के ससुराली जनों के विरुद्ध अपने बेटे सोहनलाल को कहीं छिपा दिए जाने अथवा उनकी हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी और इनायत नगर पुलिस से मुकदमा कायम किए जाने की मांग की। लापता युवक के पिता की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अज्ञात रिश्तेदारों के विरुद्ध धारा 364 आईपीसी के अंतर्गत अपहरण का मुकदमा कायम कर प्रकरण की गहन छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि लापता व्यक्ति अपनी ससुराल आया था अपनी ससुराल में 2 दिन ठहरा भी था वही पत्नी से फिर कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद वह अपने परिवारी जनों को बिना बताए कहीं चला गया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।