अयोध्या। कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन के चलते रविवार को नियावां स्थित सरयू मेडिकल सेंटर की तरफ से हजारो गरीब परिवार में भोजन के रूप में तहरी का भोज कराया गया। इसके इलावा सेंटर के सदस्यों ने नियावां, कंधारी बाजार नैपुरा, जमथरा रोड स्थित मलिन बस्तियों में जाकर का तहरी वितरण किया गया। इस दौरान सेंटर के प्रबंधक डॉ.सीपी शुक्ला, डॉ. गौरव शुक्ला, डॉ. मधु शुक्ला, उपसभापति बुद्धि पाल प्रजापति, पार्षद बाबू नंदन सोनकर, मदन पाल, सुबोध वर्मा, देवेंदर वर्मा, अमन संजय चौधरी का भी सहयोग रहा। डॉ सीपी शुक्ला ने कहा की सभी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाप मिलकर कारोंना महमारी में साफ सफई करे और पीएम की अपील को दोहराते हुए कहा कि रविवार की रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों से दीप जला कर कोरोना को हराने की इस लड़ाई में एकजुटता का संदेश दें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस लॉक डाउन में किसी भी बीमार के लिए संस्था से निःशुल्क दवा के लिए कभी भी सम्पर्क कर सकता है।
सरयू मेडिकल सेंटर ने गरीबों में बांटी तहरी
107
previous post