-
बचाव दल ने डूब रहे चार को सुरक्षित निकाला, नाव पर सवार थे सात लोग
-
मुख्यमंत्री ने मृतक परिजनों को चार-चाल लाख की अपदा सहायता देने की किया घोषणा
अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या की उफनाई सरयू नदी के पुराने पुल के पिलर से अनियंत्रित होकर नाव जा टकराई। नाव में सवार सात लोग डूबने लगे घाट पर मौजूद बचाव दल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी को बाहर निकाल लिया परन्तु तबतक तीन लोगों की डूबकर मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार नयाघाट अयोध्या के पुराने सरयू पुल के समीप से नाव पर सवार सात लोग नदी पार बस्ती जा रहे थे नदी पूरी तरह उफान पर थी अभी नदी के बींच में पहुंचे ही थे तभी एक तेज लहर से नाव अनियंत्रित होकर पुल के पिलर से टकराकर पलट गयी। नाविक रोहित व फग्गूूलाल निवासी नयाघाट नाव के टकराते ही नदी में कूद गये। फग्गूलाल तैरकर पुल के पिलर पा जा चढ़ा। दुर्घटना बुधवार को मध्यान्ह लगभग 1.30 बजे घटी। नाव पलटने के दौरान पुलिस का बचाव दल तथा अनेक नाविक घाट पर मौजूद थे। नाव में सवार डूब रहे लोगों को बचाने के लिए सभी नावाओं पर सवार होकर दौड़ पड़े। डूब रहे नाविक रोहित व फग्गू लाल निवासीगण नयाघाट तथा जोगेन्द्र निवासी बरई बाजार थाना नगर जनपद बस्ती व 25 वर्षीय मिन्टू पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नेवड़ा गाड़ा थाना नगर जनपद बस्ती को सुरक्षित निकाल लिया गया। नदी में डूब चुके 20 वर्षीय मोनू पुत्र मेवालाल निवासी बरई बाजार थाना नगर जनपद बस्ती, 30 वर्षीय बहादुर पुत्र नीवर निवासी हाही थाना हरैया जनपद बस्ती व 19 वर्षीय छोटू पुत्र नवमी लाल निवासी मोहल्ला छोटी देवकाली अयोध्या को तीन घंटे मशक्कत के बाद नदी से निकाला जा सका तबतक इन तीनों की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना होने के तत्काल बाद मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चैरसिया सहित जलनिगम की बचाव टीम क्रेन तथा अनेक अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी फैजाबाद को निर्देशित किया है कि नाव दुर्घटना के सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की दैवीय आपदा सहायता उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपदों में संचालित नावों में किसी भी तरह की ओवरलोडिंग न की जाय। मुख्यमंत्री ने नाव पलटने की दुर्घटना में पानी में डूबकर मरने वाले सभी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना किया है।