रुदौली। क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी।इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी।तहसील रूदौली के सभागार में उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन में किये गए कार्यो का व्याख्यान किया गया।इस मौके पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,रजिस्ट्रार कानूनगो बाबूलाल,लेखपाल सुभाष मिश्रा, यशवंत प्रताप सहिंत तमाम राजस्व कर्मी मौजूद रहे।हिन्दू इण्टर कॉलेज रुदौली में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व विख्यात समाज सेवी आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य समारोह पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ उपप्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार तिवारी ने पटेलजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया,प्रवक्ता अनिल खरे,आशीष शर्मा,राम मिलन यादव ने पटेल व आचार्य नरेन्द्र देव के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला।अपने सम्बोधन में धीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि।किसी के अंतः कर्ण की अन्तरशक्ति ही किसी व्यक्ति को लौह पुरूष बनाती है आज के परिवेश में हमारे समाज को पटेल जैसे महान व्यक्ति की जरूरत है।प्रवक्ता अनिल खरे व आशीष शर्मा ने सरदार पटेल को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए भारत की अखंडता के लिए उनके योगदान की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कामेशमणि पाठक ने दोनों विभूतियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि हमे अपनी भूमिका के निर्वहन में राष्ट्र को सदैव सर्वोपरि रखना चाहिए।यही इन विभूतियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।समारोह में प्रकाश चन्द्र,प्रमोद,प्रवेश,शिव कुमार यादव,अंजनी यादव,अशोक कुमार राय,शैलेंद्र सिंह,हिमांशु सिंह आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन कामेशमणि पाठक ने किया।सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ रुदौली में लौह पुरुष की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह व प्रबंधक अनिल पाठक ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर किया।जिसके उपरांत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा आये हुए अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया।अपने संबोधन में तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह ने बच्चों को न केवल सरदार पटेल के बारे में जानकारी दी बल्कि विश्व की सबसे ऊँची इमारत स्टेचू ऑफ यूनिटी के बारे में भी बताया।तहसीलदार रुदौली द्वारा अध्यापकों व बच्चों को राष्ट्रीय एकता,अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई।सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चक्र पर आधारित विद्यालय द्वारा आयोजित निबंध,पोस्टर व ड्रेस कम्पटीशन में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का चयन वरिष्ठ पत्रकार अजय गुप्ता द्वारा किया गया।पोस्टर मेकिंग में कक्षा 5 के आयुष प्रताप प्रथम स्थान पर,निबंध प्रतियोगिता हिंदी में दानिश अहमद व निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी में आंशिका यादव,ड्रेस प्रतियोगिता में स्कन्द तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सरदार पटेल के ड्रेस में बच्चे बहुत ही मनमोहक लग रहे थे।इन बच्चों को मुख्यातिथि तहसीलदार रुदौली द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इसके बाद बच्चों द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी की दौड़ भी विद्यालय द्वारा कराई गई,जिसको मुख्य अतिथि प्रज्ञा सिंह व प्रबंधक अनिल पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह दौड़ गौरियामऊ,करीमपुर,अजरका,गोड़खरा गांव में एकता की जारूकता को लेकर हुई।तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह ने बच्चों को न केवल सरदार पटेल के बारे में जानकारी दी बल्कि विश्व की सबसे ऊँची इमारत स्टेचू ऑफ यूनिटी के बारे में बताया।उन्होंने बच्चों को सरदार पटेल को लौह पुरुष की उपाधि मिलने की भी जानकारी बच्चों को दी।स्कूल के प्रिंसिपल आदित्य पाठक ने बच्चों को लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन चक्र के बारे में बताया और उनके जीवन से जुड़े कई प्रकरण भी बताए।उन्होंने बच्चों से धार्मिक,जातिगत बंधन को तोड़कर केवल राष्ट्रीय एकता की भावना पर काम करने की बात कही।कायर्क्रम का संचालन उपप्रधानचार्य नीरज द्विवेदी व सीसीए इंचार्ज कृष्णा तिवारी ने किया।इस दौरान पत्रकार अजय गुप्ता सहित अध्यापक लवलेन्द्र मिश्र,गजाला अंजुम,निशा जैन,दीपमाला गुप्ता,राम आशीष प्रजापति,मुकेश भार्गव,रंजीत शर्मा,शाश्वत त्रिपाठी,छाया सिंह,अंजू तिवारी,सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli रुदौली क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनायी गयी सरदार पटेल की जयंती
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …