– सरदार पटेल स्टेडियम की जगह नरेंद्र मोदी किए जाने पर विरोध
अयोध्या। सरदर पटेल समर्थकों ने शुक्रवार को स्थानीय होटल सभागार में प्रेस वार्ता की। जिसमें सरदार बल्लभ भाई पटेल (मोटेरा स्टेडियम) का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी के नाम पर किये जाने पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।
वक्ताओं ने कहा कि एक ऐसा महापुरूष जिन्होंने खण्ड-खण्ड भारत को अखण्ड बनाया। उनका नाम हटाकर देश को बेचने वाले के नाम करना अत्यन्त निन्दनीय है। जय करन वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने गांधी जी की हत्या के बाद ही संघ को आतंकी गतिविधियों में देखते हुए बैन करने का काम किया था। आज जब संघ एवं पूंजीपति समर्थित सरकार है तो उसने नाम बदलकर पूरे देश में पटेल अनुयायियों, देश प्रेमियों के साथ-साथ पूरे देश के कुर्मी समाज को आहत करने का काम किया है। वर्मा ने कहा कि क्या मोदी जी को सरदार पटेल पिछड़े वर्ग में कुर्मी समाज के होने के कारण अपमानित करने का असफल प्रयास किया है। नाम बदले जाने से पूरे भारत देश में पटेल अनुयायियों के साथ-साथ पूरा कुर्मी समाज आक्रोशित है। वार्ता में योगेन्द्र वर्मा, रामशिला पटेल, जय सिंह पटेल, राजेश वर्मा, सुरजीत वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, अमरजीत वर्मा, संदीप पटेल, राकेश वर्मा, विक्रम वर्मा, माता प्रसाद वर्मा, बृजनाथ पटेल, संदीप पटेल, मनोज वर्मा, सत्येन्द्र वर्मा, अमरजीत वर्मा, राजेश वर्मा, सुजीत वर्मा, विवेक वर्मा, अंशुमान, विनय , विकास पटैल, आलोक वर्मा, राम नेवल वर्मा मौजूद थे।