पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों वंचितों के अधिकारों पर हो रहे कुठाराघात पर जताया आक्रोश
अयोध्या। दलितों ,पिछड़ों ,अल्पसंख्यकों, वंचितों के अधिकारों पर हो रहे कुठाराघात को लेकर सरदार सेना ने सहादतगंज से पैदल मार्च निकाला और सांसद आवास का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। सरदार सेना के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद बर्मा की अगुवाई में सहादतगंज से सरदार सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दलितों वंचितों अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर लामबंद दिखा सरदार सेना के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद वर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का शोषण करती चली आ रही है उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकारों के हनन पर कतई चुप नहीं बैठेंगे अधिकारों की लड़ाई के लिए आने वाले समय में हम संवैधानिक तरीके से बड़े आंदोलन भी करगें हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जातिगत जनगणना कराई जाए और वंचितों की संपूर्ण भागीदारी भी सुनिश्चित करे। अजीत वर्मा ने कहा कि देश में राष्ट्रीय न्यायिक आयोग के गठन की सीघ्र आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, दृष्टिकोण के आधार पर समानता लागू किया जाए। जिससे पिछड़े वंचितों असंख्य को को उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके और देश तरक्की करे। कहा कि यदि सरकार इन बिंदुओं पर विचार नहीं करती है तो सरदार सेना आंदोलन को बाध्य होगी।इस मौके पर अजीत वर्मा,सुजीत वर्मा, घनश्याम वर्मा, जगन्नाथ, पवन प्रजापति, निशांत शर्मा ,संदीप यादव, संदीप वर्मा, आकाश पासवान, जितेंद्र पाल, विशाल पासवान, दीपक यादव, अरविंद, रामप्रवेश यादव, संदीप वर्मा, निशांत शर्मा आदि शामिल रहे।