बनगांवा गांव में नाला की सफाई न होने से जलनिकासी बंद
रूदौली। रूदौली तहसील के सरांयपीर गांव के सामने स्थित झील में उफान आने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई हैं।खेतो में खड़े ट्यूबेल पानी मे डूब गए है। इसका प्रमुख कारण बनगांवा गांव में नाला की सफाई न होने से जलनिकासी बंद होना है। शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बनगांवा जितेंद्र यादव व ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे नवागत नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने जलमग्न हुई फसलो व जाम हुए नाले का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत को नाला सफाई के निर्देश दिए है।वही डीएम ने बर्बाद हुई फसलो का आकलन कराकर किसानों को शासन से मुवावजा दिलाने का भी आश्वासन दिया है।
बताते चले चार गांवो के बीच मे स्थित यह झील हर वर्ष उफनाती है। इसके चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं। झील से निकला नाला जो बनगांवा होते हुए तराई निकल जाता है।बनगांवा गांव में सफाई न होने के कारण झील का पानी नही निकल पा रहा है जिसका नतीजा यह हुआ कि लगातार हो रही बारिश से झील में उफान के बाद क्षेत्र के फिरोजपुर पवारान,बनगांवा,सराय पीर , कुढ़ा सादात आदि गांवो की सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से जलमग्न है।शुक्रवार को दर्जनो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने झील के किनारे बारिश में पानी मे खड़े होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।सूचना पर बारिश में ही भेलसर चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह व राजस्व टीम के साथ गांव पहुचे नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने उफनाई झील से बर्बाद हुई फसलो के बाबत किसानों से बातचीत की और गांव में जाम नाले को भी देखा।नायब तहसीलदार ने बर्बाद हो रही फसलो के मद्देनजर ग्राम प्रधान को नाले के सफाई के निर्देश दिए है।इस अवसर पर ग्रामीण शिव दयाल ,इंद्रजीत यादव,शांती यादव,संगीतादेवी,ननकू रैदास,गोविंद रावत,चंदे,पप्पू, जय भवन,रंजीत, सतीश सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।नायब तहसीलदार ने बताया कि नाला सफाई का कार्य शुरू हो गया है।बहुत जल्द ही किसानों को राहत मिल जाएगी।