अयोध्या। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिरकत की आधिकारिक सूचना के बाद सहयोग का सिलसिला भी तेज हो गया है।
मंगलवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी संगठन के साथियों के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के शिविर कार्यालय चारों धाम मंदिर पहुंचे। शिविर कार्यालय में मौजूद ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष पदाधिकारी राजेंद्र सिंह पंकज को भूमि पूजन और मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 30 ईंट सौंपी। इन ईटों का कुल वजन 30 किलो ग्राम 644 ग्राम है। बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तथा उत्तर भारत भारत प्रमुख अनुराग रस्तोगी ने बताया कि चांदी की ईट राम मंदिर निर्माण और भूमि पूजन में उपयोग के लिए सौंपी गई है। इन ईंटों के लिए चांदी प्रदेश के छोटे बड़े सर्राफा कारोबारियों ने दान किया है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि सराफा संगठन की ओर से 30 चांदी की ईट ट्रस्ट को दान की गई है। जिसको शिविर कार्यालय पर उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से स्वीकार किया है।
16
previous post