अयोध्या। कोरोना की जंग में जनपद अपना अनूठा स्थान बनाए हुए है। इसके लिये जिला प्रशासन, पुलिस, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया सामूहिक प्रयास प्रशंसनीय है।नागरिकों द्वारा लॉकडाउन का पालन भी अच्छे ढंग से किया जा रहा है।
उक्त विचार सामाजिक संस्था सोशल ऐक्शन फ़ॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन(सपना फाउंडेशन) की अध्यक्षा डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने व्यक्त किये। कोरोना बचाव अभियान के तहत गाँवों की गरीब जनता को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए संस्था द्वारा जनपद के विकास खण्ड तारुन अंतर्गत रामपुर भगन, चरावां, जानाबाज़ार, तारुन, हैदरगंज बेरुगंज, गौहनिया खुर्द आदि क्षेत्र के राहगीरों, खेतो में काम कर रहे किसानों, मजदूरों, तथा ग्राम में निवास करने वाले जरूरत मंदो को वरिष्ठ सदस्य व कार्यक्रम निदेशक बृजेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में एक हज़ार हस्तनिर्मित मास्क का वितरण कराया गया। साथ ही सदस्यों द्वारा कोरोना से बचने का उपाय, लॉकडाउन की आवश्यकता, दो गज की दूरी तथा मास्क की अनिवार्यता के बारे में सभी को जागरूक भी किया गया और घर मे रहने की सलाह भी दिया गया। सपना फाउंडेशन द्वारा इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों को भोजन और राशन का वितरण भी कर रही है। इस अभियान में सत्यम मिश्र, पवन पांडेय, दिवाकर पांडेय, प्रवीण पांडेय का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।
Tags ग्रामीणों में वितरित किया हस्तनिर्मित मास्क सपना फाउंडेशन
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …