अयोध्या। दयाल पुरूष संत दर्शन सिंह महराज के सौवें प्रकटोत्सव व वर्तमान सरकार संत राजेंद्र सिंह महाराज के 75 वें प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार ज्ञाप्रटे सरल ने किया। अवध विश्व विद्यालय संत कंवर राम अध्ययन केंद्र के मानद सलाहकार श्री सरल ने संतो के सद्विचारों को अपना कर जनहित मे एसे रक्तदान शिविर के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
संत कृपाल रूहानी मिशन अयोध्या ईकाई अध्यक्ष घनश्याम अमलानी,उपाध्यक्ष व शिविर संयोजक विकास आहूजा ने बताया कि कुल पैंतीस रक्तदाताओं जिसमें क्रमशः वरूण टेकचंदानी, जीतू खत्री, दिनेश हासानी,कमल रावलानी,आस्था मल्होत्रा, अमित सोनी,विकास आहूजा, कपिल हासानी, मयंक रामानी,मोहित आहूजा, कुलदीप हासानी, राहुल तलरेजा, बलदेव गौड़,मयूर आहूजा, रोहित बिजलानी, श्याम मंध्यान,मनीष रूपानी,दुरगेश अग्रहरि, शिव कुमार, गिरीश राजपाल,अमित खत्री, नीरज पंजवानी आदि दर्जनों युवाओं ने अपना रक्त दान किया। शिविर मे गोल्डी वासवानी, डा.फुजेल अंसारी, डा.मंजूषा गुप्ता, काउंसलर ममता खत्री, चतव बिंदेश्वरी प्रसाद,स्ज. मनोज मिश्रा, गीता यादव,विष्णु पांडे व परमेंद्र का विशेष सहयोग रहा।