अयोध्या। जिला अस्पताल में संकल्प संस्थान द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर देश के वीर जवानों किसानों के लिए चलाए जा रहे साप्ताहिक रक्तदान शिविर के तीसरे दिन 21 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बृज किशोर होम्योपैथी कालेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र तोमर ने शिरकत कर रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और संकल्पसंस्थान द्वारा देश के वीर जवानों किसानों और जरूरतमंदो के लिए चलाए जा रहे रक्तदान शिविर को इस दीपावली पर देश के वीर जवानों और किसानों के सम्मान में एक बेहतरीन प्रयास बताया। प्राचार्य डॉ उपेंद्र तोमर ने संकल्पसंस्थान द्वारा इस सत्र में अब तक 100 यूनिट रक्तदान के लिए नौजवानों में विशेष जागरुकता फैलाने और रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और पदाधिकारियों की प्रसंशा किया। संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने बताया कि देश के वीर जवानों किसानों के सम्मान के लिए जल्द ही एक वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि सरहदों पर अपना रक्त बहाकर देश के वीर जवान हमारे घरों के दीपक को प्रकाशवान बनाए रखते है इसलिए हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने देश के वीर जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के घर के दीपक रक्त के अभाव में बुझने न पाए। रक्तदान करने वालो में मो शाहीक, कुलदीप तिवारी,प्रतीक पाण्डेय शुभम, रोहित पाण्डेय, बिद्याभूषण शुक्ला, सर्वज्ञ सिंह,जमशेद यादव, अजय गौड़, नीरज श्रीवास्तव, रोहन सिंह, मनीष दुबे, आशीष तिवारी, रंजीत यादव, सनी सिंह,अभिमन्यु सोनी, सचिन प्रकाश, ईशु पाण्डेय,डॉ दीपक गुप्ता, शैलेन्द्र निषाद, सहित 21 नौजवानों ने रक्तदान किया।
संकल्प संस्थान का साप्ताहिक रक्तदान शिविर : तीसरे दिन 21 लोगों ने किया रक्तदान
11
previous post