पहले दिन 11 लोगों ने किया रक्तदान
अयोध्या। देश के वीर जवानों, किसानों और जरूरतमंदो के लिए जिला अस्पताल अयोध्या में संकल्पसंस्थान के तत्वधान में शुरू हुए 10 दिवसीय रक्तदान शिविर के प्रथम दिन संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू सहित 11 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि जिला अस्पताल अयोध्या के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार राय और विशिष्ठ अथिति जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के शुक्ला रहे।सी एम एस डॉ अशोक कुमार राय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही,युवा पीढ़ी रक्तदान करे और दूसरों को रक्तदान के लिए। प्रेरित करे।सी एम एस डॉ एस के शुक्ला ने कहा कि संकल्पसंस्थान द्वारा चलाई जा रही रक्तदान की इस पुनीत मुहिम से अयोध्या के सैकड़ो जरुतमंदो की जान बच रही।डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि कलयुग का सबसे बड़ा दान रक्तदान है।आज भी हमारे देश मे 30 लाख लोग समय पर रक्त न मिल पाने से मौत के मुंह मे समा जाते है इसलिए हर नौजवान की जिम्मेदारी है रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए।रक्तदान करने वालो में डॉ आशीष पाण्डेय दीपू, रमेश कुमार,दीपांशु माली तिवारी, मो शाहीक,राहुल राजपाल,मयंक दुबे,बृजेन्द्र कुमार,राजकुमार सिंह,हर्षवर्धन पाण्डेय, नीतीश श्रीवास्तव सहित 11 लोगों ने रक्तदान किया।