संकल्प संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में संकल्पसंस्थान संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. राय ने अखिलेश रक्त सेवा अभियान के संयोजक और जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन व संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ. आशीष पाण्डेय दीपू और उनकी टीम की तारीफ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी इस भयावह बीमारी में जहाँ रक्तदान शिविरों के आयोजन से जरूरतमंदो को रक्त की व्यवस्था मुहैया हो रही है वही थैलीसीमिया, कैंसर, एनीमिया और डायलिसिस के मरीजों के लिए अखिलेश रक्त सेवा अभियान संजीवनी साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए और रक्तदान के प्रति और और भी जागरूक होना चाहिए। वरिष्ठ चिकित्सक डा. नानक सरन ने कहा कि पर्यवारण दिवस पर नौजवानो को संकल्प लेना चाहिए कि हर नौजवान रक्तदान करने के साथ एक पौधा जरूर लगाएं जिससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों सुरक्षित हो। रक्तदान शिविर में आज अमित शर्मा, विकास मिश्र, कवींद्र पाण्डेय,नंद किशोर तिवारी, शिव कुमार यादव,मयंक दुबे, रजत गुप्ता, सचिन पाण्डेय,सहित 16 नौजवानों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने बताया कि जिला अस्पताल अयोध्या के ब्लड बैंक में आज 5 जून पर्यावरण दिवस से लेकर 10 दिनों तक 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस तक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इस अवसर पर डॉ आशीष श्रीवास्तव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर डी सिंह, काउंसलर ममता खत्री, भूपेंद्र पाण्डेय,मो शाहीक,आशीष तिवारी, अंशु सिब्बल, मयंक दुबे,मो सलमान, नितिन मिश्र,देश दीपक यादव, अवनीश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।