अयोध्या। संजाफी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर आशापुर निकट अवध इंटरनेशनल स्कूल दर्शन नगर में पहले आईसीयू सेंटर का भव्य उद्घाटन डॉ रजनीश वर्मा ने फीता काटकर किया। संजाफी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉ मुकेश कुमार गौतम ने बताया यह अयोध्या का पहला आईसीयू सेंटर है जहां पर सारी अत्याधुनिक सुविधाएं, अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है और बताया हमारे यहां वेंटिलेटर की सुविधा, एबीजी की सुविधा कार्डियक आईसीयू, गंभीर रोगों का इलाज व ऑपरेशन, दूरबीन विधि द्वारा सारे ऑपरेशनओं की सुविधा उपलब्ध है स उन्होंने बताया अयोध्या वासियों को यह सब सुविधाएं यहां पर नहीं मिल पाती थी जिसके कारण उन्हें लखनऊ दिल्ली जाना पड़ता था अब यह सारी सुविधाएं हमारे हॉस्पिटल में उन्हें मिलेंगे स उद्घाटन के अवसर पर डा. सुमिता वर्मा डा. आकांक्षा सिंह डा. कांत वीर डा. शैलेंद्र कुमार डा. एस एच मेहंदी डॉ विपिन कुमार डा. उमेश चौधरी डॉ आर सी अग्रवाल अतुल सिंह डॉ. विवेक डा. विकास अग्रवाल डॉ नेहा अग्रवाल डॉक्टर एम एस विष्णु डा. के एस मिश्रा डॉक्टर एस एम द्विवेदी डॉ शिवेंद्र सिन्हा डॉ एके शुक्ला डॉ अरविंद सिंह डॉक्टर आरके बनोधा डॉक्टर आरसी पाल आदि सम्मानित लोग मौजूद थे।
संजाफी हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर का हुआ उद्घाटन
24
previous post