अयोध्या। जय बाला जी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान ने वृद्ध जनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नई पहल की है। इस क्रम में शुक्रवार को संस्थान के प्रबंधक शिवेंद्र सिंह और अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ने रामनगरी के पुरुष और महिला वृद्ध आश्रमों को सैनीटाईज कराया और वृद्ध आश्रम प्रभारी के साथ वहाँ रह रहे वृद्धजनों को भोजन तथा संक्रमण बचाव क़िट, मास्क सेनिटाइजर वितरित किया गया। वितरण के बाद श्री सिंह ने बताया कि वृद्धाश्रम प्रभारी को संस्थान का हेल्पलाइन नम्बर उपलब्ध करा दिया गया है, लॉकडाउन अवधि के बाद भी संस्थान का यथा सम्भव सहयोग किया जाता रहेगा। कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक भय बीमार एवं वृद्धजनों को रहता है इससे ध्यान में रख के रामनगरी के मणिपर्वत स्थित वृद्धाश्रम में करीब छः दर्जन से ऊपर महिला और पुरुष वृद्धजनों को भोजन व संक्रमण बचाव किट अन्य ज़रूरत का सामान वितरित किया गया है। वितरण के बाद प्रबन्धक श्री सिंह ने बताया कि इस दौरान वृद्धाश्रम के प्रभारी अमरेश मिश्र ,अंकुर सिंह ,हर्ष सिंह,दिनेश सिंह,कुंज सोनी, डिम्पल सिंह व सोनू सिंह मौजूद रहे।
सैनीटाईज किया वृद्धाश्रम,बाटी राहत सामग्री
9
previous post