in ,

वीकेंड लॉकडाउन में चलाया सैनिटाइजेशन का अभियान

-राजकीय कार्यालयों धार्मिक स्थलों व शमशान घाट को भी किया गया सैनिटाइज

अयोध्या। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु वीकेंड लॉकडाउन के दृष्टिगत टैंकर एवं फायर ब्रिगेड के माध्यम से चौक से सैनिटाइजेशन का आरंभ करते हुए सभी व्यवसायिक क्षेत्रों, मुख्य मार्गों, राजकीय कार्यालयों धार्मिक स्थलों पर वृहद सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया गया व शमशान स्थल जमथरा घाट को भी सैनिटाइज कराया गया। इसके अतिरिक्त देवकाली बाईपास स्थित ओवरब्रिज के आस पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह के द्वारा किए गया,इस दौरान सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक क्षितिज मिश्र , विजयेन्द्र वर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोरोना महामारी ने बहुत ही भयावह रूप ले लिया है। नगर निगम प्रशासन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत बेहद संवेदनशील है, सैनिटाइजेशन टीमे पूर्ण सक्रियता के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य सम्पादित कर रही है। नगर निगम अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है। नगर निगम द्वारा कन्टेन्मेनट जोन के निर्माण व पाये जाने वाले रोगियों को चिन्हित करने व उनके आस पास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। सैनिटाइजेशन का कार्य निरन्तर निगम में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनवरत जारी है। परिवहन में उपयोग होने वाले चिकित्सीय वाहनों, एम्बुलेन्स एवं अन्य वाहनों को भी निरन्तर सैनिटाइज कराया जा रहा है।

आम जनमानस से सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने की अपील करते हुए अपने घरों में रहने की अपील की गयी है। इसके साथ साथ थोड़ी थोडी देर पर हाथ को सैनिटाइजर या साबुन से धोने व स्पर्श के किये जाने वाले तल यथा मेज, टोटी, सिटकनी, कुर्सियों के हत्थे फर्श, दीवारों, खिड़कियों को नियमित समयान्तराल पर सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से पोछा लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है, वर्तमान में थोड़ी सी असावधानी जीवन को संकट में डाल सकती है।

इसके अतिरिक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने उचित दूरी के दृष्टिगत मार्किग एवं गोले बनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिससे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। नगर निगम अयोध्या द्वारा शिकायतों/सुझाव के सम्बन्ध में टोल फ्री नम्बर 18003131277 जारी किया गया है, जिस पर चौबीसघंटे सैनिटाइजेशन, साफ सफाई व नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भगवान भाव के भूखे होते है धन के नही : पंडित चंद्रिका प्रसाद मिश्र

लॉकडाउन उल्लंघन में 20 वाहनों का चालान