अयोध्या। नगर के मोहल्ला हैदरगंज के नवयुवकों ने युवा समाज सेवी प्रशान्त कीर्ति गुप्ता के नेतृत्व में समाज सेवी भाजपा नेता केशव बिगुलर के मार्गदर्शन में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से एक योद्धा के रुप मे लडाई लड़ रहे, सफाई कर्मियों का , सफाई नायक विनय बाघमार एवं सुपर वाईजर विक्की सागर सहित लगभग 35 सफाई कर्मियों का स्वागत व अभिनन्दन किया । ज्ञातव्य हो कि कोरोना जैसी महामारी के कारण लागू लॉक डाउन के इस दौर में जिस ढंग से हमारे यह सफाई कर्मी बन्धु कार्य कर रहे हैं ,वह निःसन्देह एक योद्धा का कार्य कर कर हैं ,ऐसे मे मुहल्ले के नवयुवकों ने आज हैदरगंज रेलवे क्रासिंग से लेकर सरस्वती शिशु मंदिर नानकपुरा तक पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण जो इन योद्धाओं का स्वागत व अभिनन्दन किया द्यइस दौरान मुहल्ले के बुजुर्गों व महिलाओं ने भी अपने अपने छतों व बालकनियों से पुष्पवर्षा की द्य उक्त अवसर पर शिवम गुप्ता,दीपॉशु गुप्ता,विशाल गुप्ता ,सूरज गुप्ता , अभय रावलानी एवं पंकज गुप्ता प्रमुख रहे।
नगर निगम के सफाई कर्मियों का हुआ अभिनन्दन
20
previous post