-निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने के दिए निर्देश
अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने समदा झील सोहावल का औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया उनके साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह मौजूद थे। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से चल रहे निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था, संबंधित विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके बाद मंडलायुक्त दर्शन नगर सूरजकुंड में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों में तेजी लाने व निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन भूसा घर एवं पशुओं को हरा चारा तथा भूसा उपलब्धता की जानकारी ली गई। पशुओं के पीने के पानी में गंदगी पाई गई जिसे साफ करके व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर कार्रवाई संस्था के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके बाद मण्डलायुक्त ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया, इसमें पशुओं के घास, चारा, भूसा, पानी व पशुओं के चिकित्सा करने के निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने निर्माण/जीर्णोद्वार कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिये तथा नगर आयुक्त से समीक्षा करने के निर्देश दिया।
रौनाही कैनाल पंप हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रौनाही तटबंध/रौनाही कैनाल पंप हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान पम्प हाउस के तीनों पंप बंद पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। मौके पर उपस्थित मेट द्वारा बताया गया कि कुलाबा संबंधी कार्य हेतु पंप हाउस के सभी पंप बंद किए गए हैं जिलाधिकारी ने फोन के माध्यम से अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को जनपद में किसानों को खेतों की सिंचाई हेतु समस्त नहरों एवं माइनरों में पूरी क्षमता के साथ अनवरत एवं पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान पूछे जाने पर मेट द्वारा बताया गया कि अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता तटबंध पर स्थित आवास पर रात्रि निवास नहीं किया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को तटबंध पर स्थित आवास पर ही रात्रि निवास करने तथा वहीं से अपने कार्यों का संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा उपस्थित रहे।