कहा-मिल्कीपुर में है घर वाले और बाहर वाले के बीच लड़ाई
अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने नामांकन के पहले गुप्तारघाट पंचमुखी हनुमान मंदिर और सहादतगंज हनुमान मंदिर पर माथा टेका। जिसके बाद बुधवार को ही दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अजीत प्रसाद ने जीत का दावा करते हुए कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है मुझे विधायक बनाएगी। यहां लड़ाई घर और बाहर वाले की हैं। कहा कि मैं मिल्कीपुर का रहने वाला हूं और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान रुदौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जिस तरह जनता ने मुझे सांसद बनाया,वैसे ही बेटे को विधायक चुनेंगी : अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर विरासत संभालने के लिए बेटे व सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद अयोध्या-फैज़ाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया के बीच कहा कि मिल्कीपुर की जनता मेरे पुत्र को ही विधायक बनाएगी। दावे के साथ सांसद ने कहा कि जनता ने जिस तरह से अयोध्या फैज़ाबाद सीट से मुझे सांसद बनाया उसी तरह से मेरे पुत्र को मिल्कीपुरी की जनता विधायक बनाएगी।
सांसद ने दोहराया कि मिल्कीपुर में एकबार फिर इतिहास बनेगा। यहां से अजीत प्रसाद की ऐतिहासिक जीत होगी। कहा कि मिल्कीपुर से ही निकलेगा संदेश कि 2027 में सपा की सरकार बनेगी। नामांकन के पहले पिता पुत्र ने गुप्तार घाट के पंचमुखी हनुमान मंदिर व सहादतगंज हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।
सादगी के साथ निकला अजीत का काफिला, लगे जिंदाबाद के नारे
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ नामांकन करने पहुंचे अजीत प्रसाद में लोगों को पिता अवधेश प्रसाद की छवि दिखी। शांति माहौल में नामांकन किया। यह बात अलग थी कि उत्साही समर्थकों के बीच जिंदाबाद के नारे बुलन्द होते रहे। नामांकन के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री पवन पांडे, पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, सपा नेता अनूप सिंह व लीलावती कुशवाहा मौजूद रहीं।