सपा महानगर कमेटी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव का किया स्वागत
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव का आज पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर महानगर कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को फूल मालाओं से लादकर 2022 के विधानसभा चुनाव में जिले से समाजवादी पार्टी को पांचो विधानसभा सीटें दिलाने का संकल्प भी लिया । कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है और प्रदेश में व्याप्त समस्याओं को देखते हुए लोगों ने अब यह मन बना लिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे । श्री पाण्डेय ने कहा कि जिलाध्यक्ष के रूप में गंगा सिंह यादव को एक बार फिर मौका देकर सपा सुप्रीमो ने जो विश्वास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जताया है उसे कार्यकर्ता हर कीमत पर पूरा करेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर तैयार बैठे हैं और इस बार सपा सुप्रीमो को अयोध्या जिले की पांचों विधानसभा सीटें भारी बहुमत के साथ दी जाएंगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर लोगों का रुझान बहुत तेजी से बढ़ रहा है अब वह समय आ गया है कि प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जाए इसके लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर तैयारियों में जुट जाएं । श्री यादव ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जिस विश्वास के साथ मुझे पुनः जिला अध्यक्ष बनाया है उसी विश्वास के साथ हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ पांचों सीट जिताने का कार्य करेंगे। इस मौके पर महा नगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मिसम, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री, अमृत राजपाल, विधान सभा अध्यक्ष अयोध्या, शिवबरन यादव पप्पू, पूर्व प्रमुख राम अलच यादव, अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, बलराम यादव, बृजेश सिंह, इमरान खान, शक्ति जायसवाल, आवेश खान, पार्षद नौशाद, जगत नरायण यादव, इरशाद, राम भवन यादव, लक्ष्मण कनौजिया, राम अजोर यादव, अर्जुन यादव, सोमू, देशराज यादव, मो शुएब खान, जसबीर सिंह शेट्ठी, विजय यादव, श्रीचन्द यादव, मो0 सुहेल, जगदीश यादव, अरूण निषाद, अनिल मिश्रा, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, रबी महरोत्रा, रितेश यादव, सुट्टुर महराज, मिर्जा सादिक हुसैन, इसहाक खान, बब्बन प्रधान, प्रदीप श्रीवास्तव, तालिब खान, आयुष श्रीवास्तव, शिवांशु तिवरी, जुवैद खान आदि लोग मौजूद रहे।