उत्तर प्रदेश में चल रही समाजवादी पार्टी की लहर : राजाराम पाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अखिलेश संदेश यात्रा” “जात से जमात की ओर” लेकर आए वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राजाराम पाल

सोहावल।पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। उक्त उदगार आज बीकापुर विधान सभा अंतर्गत विकास खण्ड सोहावल की ग्राम सभा मंगलसी में “अखिलेश संदेश यात्रा” “जात से जमात की ओर” लेकर आए वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राजाराम पाल ने बीकापुर विधान सभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव द्वारा आयोजित सभा में व्यक्त किया, पूर्व सांसद ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार से छात्र, नौजवान, व्यापारी, किसान, महिलाओं के साथ-साथ हर वर्ग पीड़ित है. महंगाई और बेरोजगारी ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं अब जनता आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अखिलेश यादव को के नेतृत्व में परिवर्तन का मन बना चुका है।


बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान योगी सरकार से हर वर्ग पीड़ित जिसका परिणाम है कि अखिलेश यादव जी की विजय यात्रा में बिना किसी संसाधन के लाखों लोग पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद सुल्तानपुर जनपद की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाओं के साथ सबसे ज़्यादा शोषण हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमर नाथ पाल एवं संचालन बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने किया।


कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधान सभा प्रभारी एजाज़ अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाल, डॉक्टर बैजनाथ पाल, डॉक्टर अमरनाथ पाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राशिद जमील, उमा शंकर पाल, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा, युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शोएब खान पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव ने संबोधित किया।

इसे भी पढ़े  जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में सुनी जनसमस्याएं


कार्यक्रम में मसौधा ब्लाक अध्यक्ष वर्मा, राकेश कुमार पाल, महेंद्र पाल, ओम प्रकाश पाल, शिव कुमार पाल, राम कुमार पाल, महाराज दिन पाल, मनीष पाल, विवेक पाल, आशीष पाल, नीरज पाल, अतुल पाल, राम कुमार पाल, तिलक राम पाल, राम नयन पाल, राहुल पाल, सुग्रीव पाल, इंद्रजीत पाल, राम लखन पाल, राम तीरथ पाल, साहब लाल यादव, नरेंद्र यादव, अमृत लाल वर्मा, अंगद यादव, आजाद सिद्दीकी, अवधेश गोस्वामी, रिंकू रावत, दान बहादुर यादव, चंद प्रकाश यादव, राज किशोर यादव, सोभनाथ यादव, प्रदीप यादव, जगजीवन पटेल, अशोक यादव, अब्दुल कादिर, तारीक कुरैशी, मोहम्मद असलम, अकील अहमद, शौकत अली, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya