अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खान की रिहाई पर समाजवादी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव की अगुवाई में जनपद के दर्जनों स्थानों पर मिठाई बाटकर खुशियां मनाई गई। इसी कड़ी बीकापुर विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई ।
सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि “यह न्याय की जीत है।” वहीं हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि “हमें हमेशा न्यायपालिका पर भरोसा था, और आज उस भरोसे की जीत हुई है। फैजाबाद कचहरी परिसर में सपा अधिवक्तासभा के जिला अध्यक्ष रामकरन यादव मैं जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव के साथ अधिवक्ताओं के बीच मिठाई बताकर खुशियां जाहिर की।
सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह उर्फ राहुल सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, ओपी पासवान,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष राशिद जमील, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, ज़िला पंचायत प्रतिनिध अजय रावत, सीताराम यादव, राकेश चौरसिया,सलमान खान, शोएब खान, विकास वर्मा, अशोक चौधरी, अश्वनी रावत, आमिर खान, हाजी इम्तियाज़ खान, तबरेज खान, मोहम्मद अयान, अनुभव प्रजापति, राजेश यादव, अकरम रज़ा, अमीन राईन, ज़ीशान खान, रेहान खान, मोहम्मद जफ़र, कल्लू नेता, खालिद खान सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।