-पूर्व मंत्री ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
अयोध्या। सपा से पूर्व राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट मेहनत करें तो विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। पूर्व मंत्री मंगलवार को सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। पवन पांडेय ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है तो इस बार कोई भी ताकत रोक नहीं सकती। पांडे ने कहा कि प्रदेश में 2022 में सपा की सरकार तभी बन पाएगी जब कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ यह तय कर लें कि उन्हें किसी भी कीमत पर सरकार बनानी है। कहा कि समाजवादी पार्टी कि सरकार ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों के लिए जितना कार्य किया उतना आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षकों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा उठाए गए कदम आज मील का पत्थर बन चुके हैं, उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शिक्षकों को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि उनके हित के लिए हर प्रयास किया। अब समय आ गया है कि शिक्षक वर्ग समेत समाज का हर तबका समाजवादी पार्टी के सहयोग में आए तभी प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी शिक्षक सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने शिक्षकों की तमाम समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने व संचालन जिला महासचिव डॉ घनश्याम यादव ने किया। इस मौके पर अमरनाथ सिंह चौधरी बलराम यादव प्रभाकर सिंह सत्य प्रकाश, साहनी, रणधीर सिंह तहसीलदार सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, डॉ नागेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, जेपी चौरसिया, आनंद शुक्ला, जगन्नाथ यादव,श्री नारायण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।