-प्रदेश अध्यक्ष ने सपा कार्यालय पर की समीक्षा बैठक
अयोध्या । समाजवादी मजदूर सभा प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन करेगी इसके लिए पूरे प्रदेश में मजदूरों को केन्द्र और प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर जागरूक किया जायेगा। उक्त उदगार आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन अयोध्या पर समाजवादी मजदूर सभा की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनी लाल श्रमिक ने मजदूर सभा के पदाधिकारी की मौजूदगी में व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर सभा के ज़िलाध्यक्ष मिर्जा सनी उर्फ अहमद बेग एवं संचालन महानगर महासचिव हमिद ज़फ़र मीशन ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को जोड़कर अयोध्या लोकसभा में एक नया इतिहास लिखेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे । हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में मजदूर अखिलेश यादव के नेतृत्व प्रदेश एवं देश की तस्वीर बदलेंगे। सपा ज़िला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि मजदूर सभा के नवनीत पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनयन पत्र सोपा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, ओरौनी पासवान, राशिद जमील, सरोज यादव, वरिष्ठ नेता मोहम्मद हलीम पप्पू, सोहेल अहमद, अंसार अहमद बब्बन, रामू चौहान, कृष्ण कुमार निषाद, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष जमीर सिकंदर सिद्दीकी, जगदीश यादव, रामानंद निषाद, फरीद कुरैशी, सूरज निषाद, राशिद सलीम घोषी, सुभाष पासी बबलू, इमरान खान, शाहबाज खान लकी, अखिलेश चतुर्वेदी, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, कृष्ण गोपाल यादव, सुरेंद्र यादव, सुरभान यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।