मिल्कीपुर चुनाव में दमखम के साथ मैदान में उतरेगी समाजवादी मजदूर सभा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिला कमेटी की मासिक बैठक में मिल्कीपुर चुनाव पर बनाई गई रणनीति

अयोध्या। समाजवादी मजदूर सभा जिला कमेटी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर अन्सार अहमद उर्फ बब्बन जिला सचिव सपा की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी की अध्यक्षता में वीरेन्द्र तिवारी जिला उपाध्यक्ष के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ कोरी ने विस्तृत रूप से रिपोर्ट रखा जिस पर सभी साथियों ने अपने-अपने विचार रखे।

प्रदेश सचिव अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा पूरी तरह हारेगी जिसका कारण जनता के बीच में योगीराज में कोई काम ही नही है। जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से पूरी तरह पीड़ित है। गरीब, मजदूर, छात्र, नौजवान लामबन्द हो गया है और समाजवादी पार्टी के तरफ मुखातिब है। ऐसे में आज की बैठक में साथियों ने एक स्वर में समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया और समाजवादी मजदूर सभा मिल्कीपुर चुनाव में टीम बनाकर आज ही प्रचार-प्रसार में जुट जाने का निर्णय लिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिला सचिव अन्सार अहमद उर्फ बब्बन जी ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में संगठन के साथी पूरी मुश्तैदी से लगकर समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करें और भाजपा के झूठ को बेनकाब करते हुए समाजवादी पार्टी के किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करें।

बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी ने कहा कि समाजवादी मजदूर सभा मिल्कीपुर चुनाव में पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरकर पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुत से जिताने के लिए आज से ही प्रचार-प्रसार में जनता के बीच में उतर चुकी है। बैठक में प्रमुख रूप से राजकपूर, महेश सोनकर, पंचम कोरी, विक्रान्त, लकी कोरी, राकेश कुमार, आर.टी. यादव, जंग बहादुर वर्मा, संजय यादव, विपत राम चौहान, उमाशंकर पाण्डेय, कृष्ण कुमार तिवारी, रविकान्त कोरी, संतोष कोरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya