प्रशिक्षण के बावजूद न हुई परीक्षा न मिला प्रमाण पत्र
अयोध्या। मध्य प्रदेश के भोपाल की स्वयं सेवी संस्था समाधान के देवनगर नाका बाईपास स्थित केन्द्र के बंद हो जाने के बाद सिलाई व कम्प्यूटर का प्रशिक्षण ले चुके छात्र-छात्राएं भटक रहे हैं। केन्द्र द्वारा न तो परीक्षा करायी गयी है और न ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र ही निर्गत किया गया।
समाधान स्वयंसेवी संस्था एक वर्षीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सिलाई व कम्प्यूटर की शिक्षा प्रति बैच 108 छात्र-छात्राओं को दे रही थी। प्रथम सत्र में 108 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण पूरा किया परन्तु उनकी परीक्षा अभी तक नहीं हो पायी है। दूसरी ओर दूसे सत्र के लिए भी 108 प्रशिक्षणार्थियों का प्रवेश ले लिया गया परन्तु केन्द्र में ताला लग जाने से इन्हें प्रशिक्षण देना शुरू ही नहीं किया जा सका है। समाधान स्वयंसेवी संस्था के स्थानीय मैनेजर अखिल त्रिपाठी का कहना है कि संस्था की मुख्य शाखा द्वारा केन्द्र संचालन के लिए दी जा रही राशि बंद कर दी गयी है जिससे केन्द्र का संचालन सम्भव नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं जब केन्द्र पर पहुंचते हैं तो उसे बंद पाकर निराश हो जाते हैं। भाजपा के महामंत्री त्रिलोकी पाठक ने प्रशिक्षणार्थियों को आश्वासन दिया है कि वे केन्द्र के प्रबंधक और जिलाधिकारी से वार्ता करके समस्या का निस्तारण करायेंगे जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं का स्वरोजगार होने का सपना न टूटे।