Breaking News

संत जन्मोत्सव में सूफ़ी कलामो व सिंधी भजनो से बांधी समा

-संस्कृति और सभ्यता से होता है समाज का विकास : वेद प्रकाश गुप्ता

अयोध्या। अपनी संस्कृति और भाषा को न भूले सिंधी संस्कृति विश्व की प्राचीन संस्कृतियों मे से एक है यह बाते चार दिवसीय संत जन्मोत्सव के दूसरे दिन संत सतरामदास दरबार के पीठाधीश्वर साई नितिनराम ने रामनगर कालोनी स्थित संत सतरामदास दरबार मे कही उन्होने कहा कि आज की युवा पीढी को अपनी संस्कृति से अवगत कराये ताकि वे अपनी विरासत पर गर्व करे।

इस मौके पर मौजूद अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि किसी भी समाज का विकास उसकी संस्कृति और सभ्यता से होता है सिंधी समाज ने अपने पुरूषार्थ के बल पर राष्ट्र निर्माण मे सहयोग दिया है दरबार के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि श्री गुप्ता का स्वागत साई नितिनराम ने सिंधी समाज के साथ शाल ओढाकर व माला पहनाकर किया प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर पुलिस प्रशासन का भी स्वागत शाल ओढ़ाकर किया गया जन्मोत्सव के दूसरे दिन संत सतरामदास, साई रूढाराम, संत कंवरराम, संत जगतराम, संत वासुदेव राम के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की गई।

जन्मोत्सव के अवसर पर गायिका सौम्या पंजवानी कानपुर,गायक उदयराज झासी व राजस्थान के शहर अजमेर से लवि भगत और लखनऊ से सरदार सुखविंदर सिंह, भोलाराम, विजय कुमार ने सूफ़ी कलामो, सिंधी भजनो से समा बांधी तबलावादक पवन कुमार,ढोलक पर दर्शन लाल ने तबले व ढोलक की थाप पर वाहवाही लुटी इस मौके पर देवी दास कालरा, चंद्र भान माखेजा, आनंद मोटवानी, मुकेश रामानी, रवि वाधवानी,भजन कालानी, प्रेम साधवानी, कैलाश लखमानी, सौरभ लखमानी, राम शेवानी, योगेश बजाज,भारती खत्री, भावना वरियानी, एकता जीवानी, गुडडू केवलरामानी, लखन केवलरामानी, रजत,गौतम, आदि मौजूद थे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  विभागीय हठधर्मिता से गुस्से में बिजली विभाग के कर्मचारी, किया प्रदर्शन

About Next Khabar Team

Check Also

राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी

-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.