अयोध्या। महाराणा प्रताप की जयंती विभिन्न क्षत्रिय समाज के संगठनों ने मनाया। वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने का आहवान किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा एच बी सिंह व संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी पाटेश्वरी सिंह नें प्रतीकात्मक रूप से युग पुरुष, राष्ट्र के गौरव,व क्षत्रियों में सम्मान के प्रतीक महान पुरोधा महाराणा प्रताप के 480वें जन्मदिवस पर श्रधांजलि अर्पित किया,दोनो पदाधिकारियों ने आज के युवा पीढ़ी को महाराणा के कर्तव्यों से सीख लेने पर बल देते हुए कहा कि जिस तरह महाराणा ने सम्पूर्ण समाज के हितों व स्वाभिमान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी है उस हौसले को अपने में जीवंत रखने की जरूरत है।
Tags 480वें जन्मदिवस पर महाराणा प्रताप को किया नमन ayodhya Ayodhya and Faizabad अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप की जयंती
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …