अयोध्या। भारतीय रेलवे ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की मांग के मद्देनजर मॉडल रेलवे स्टेशन फैजाबाद से माल गोदाम को सलारपुर रेलवे स्टेशन स्थानांतरित करने की योजना बनाई है। इसके लिए सलारपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा और भवनों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। योजना को पूरी करने के लिए रेलवे ने दो चरणों में विकास की योजना बनाई है। बताया गया कि माडल रेलवे स्टेशन फैजाबाद से माल गोदाम की शिफ्टिंग के लिए सलारपुर रेलवे स्टेशन पर नया रेलवे स्टेशन भवन बनाया जाएगा। योजना दो चरणों में पूरी होनी है। विकास के पहले चरण में प्लेटफार्म नंबर 2 को 600 मीटर लंबाई तथा 12 मीटर चौड़ाई तक विस्तार दिया जाएगा। वहीं प्लेटफार्म नंबर एक को विस्तारित कर 140 मीटर लम्बा व 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा तथा तीन अतिरिक्त लाइनें बिछाई जाएंगी। इसी चरण में रेलवे स्टेशन के नए भवन का निर्माण भी शामिल किया गया है। जबकि दूसरे चरण में पहला प्लेटफार्म 600 मीटर लम्बा व 40 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा तथा इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए लकड़ी का ओवरबिज बनाया जाना है।
1
previous post