मिस्टर फ्रेशर शांतम व मिस फ्रेशर का खिताब साक्षी सिंह को मिला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बीए पाठ्यक्रम के नव-प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में बीए पाठ्यक्रम के छात्राओं द्वारा नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें अंतिम वर्ष के छात्रांे द्वारा नवागत छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताएं कराई गई। इसके अतिरिक्त सामान्य ज्ञान से संबंधित शिक्षकों के कई सवालों का उत्तर दिया। जिसमें मिस्टर फ्रेशर शांतम व मिस फ्रेशर का खिताब साक्षी सिंह को दिया गया। दूसरी ओर बेस्ट परफार्मेंस का पुरस्कार प्रतिभा को मिला।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में अध्यक्षता कर रहे विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह व बीए पाठ्यक्रम समन्वयक डाॅ0 डीएन वर्मा द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओ को उत्प्रेरित करते हुए प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने कहा कि पढ़ाई में लक्ष्य को मंत्र बनाकर चलने से सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए कड़ी मेहनत एवं अनुशासन का होना जरूरी है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि धनुधर अर्जुन की भांति लक्ष्य भेदने की क्षमता विकसित करने के लिए मनोयोग से अध्ययन पर ध्यान देना होगा।

तभी सफलता आपके कदम चूमेंगी। इसके अतिरिक्त प्रो0 सिंह ने दीपोत्सव-2022 की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यकम में बीए समन्वयक डाॅ0 डीएन वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में व्यक्तित्व के विकास के साथ एक दूसरे को पहचानने का मौका मिलता है। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र, देवेन्द्र, उपासना व अनिमेश द्वारा किया। इस अवसर पर डाॅ0 शैलेन वर्मा, डॉ0 अंकित मिश्र, डाॅ0 अखंड, डाॅ0 शालिनी, डाॅ0 प्रतिभा देवी, डाॅ0 मीनू वर्मा, डाॅ0 स्नेहा पटेल, डाॅ0 प्रतिभा सिंह, डाॅ0 स्वाति सिंह, शिवांश कुमार, शेषमणि, प्रशांत, उनैजा, कन्हैया, आराध्या, अमन चैरसिया सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya