– स्व. शाह जगत नारायण स्मारक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
अयोध्या। का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय स्व. शाह जगत नारायण स्मारक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हुआ समारोह के मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साकेत महाविद्यालय पूर्वांचल का सबसे बड़ा महाविद्यालय है इसके विकास और उत्थान में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए कहा कि खेलों से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं खेल अनुशासन एवं टीम भावना को बढ़ावा देता है प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं हमें हार से मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि सफलता के लिए तब तक संघर्ष करते रहना चाहिए जब तक हार जीत में परिवर्तित ना हो जाएद्य आनंद कुमार सिंघल अवैतनिक सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रबंध समिति महाविद्यालय के विकास और उत्थान हेतु हर संभव प्रयास करने को तत्पर है छात्र-छात्राओं को खेलकूद हेतु हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मीडिया प्रभारी डॉ मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें साकेत महाविद्यालय गैलेक्सी आर्मी एमजे अयोध्या एवं स्पोर्ट स्टेडियम की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। सेमी फाइनल मैच मे साकेत महाविद्यालय टीम गैलेक्सी आर्मी टीम से 29 – 12 से विजयी रही एमजे अयोध्या टीम स्पोर्ट्स स्टेडियम अयोध्या टीम से 53- 21 से विजयी रही। फाइनल मैच साकेत महाविद्यालय एवं एमजे अयोध्या के बीच हुआ। जिसमें साकेत महाविद्यालय टीम 62 – -43 से विजयी रही। एमजे अयोध्या उपविजेता रही विनीत श्रीवास्तव सर्वोत्तम खिलाड़ी एवं अमित निषाद बेस्ट स्कोरर घोषित हुए शिवा यादव को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया ऑफिशियल एवं रैफरी की भूमिका राजेंद्र प्रताप सिंह विजय प्रताप सिंह ओम शिव तिवारी ज्योत्सना तोमर ,शशांक शर्मा ,सुरेश सिंह, शिव करण सिंह रहबर खान आकाश सिंह एवं राघवेंद्र तिवारी ने निभाईद्य प्रवीण तिवारी ने विभिन्न मैचों की शानदार कमेंट्री प्रस्तुत की विजेता उपविजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए प्रतियोगिता में जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजय शर्मा का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम में डॉ अनिल सिंह डॉ मनीष कुमार सिंह डॉ विनय कुमार सिंह डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह डॉ अमूल्य कुमार सिंह डॉ अखिलेश कुमार एवं डॉ वेद प्रकाश वेदी आदि प्राध्यापक कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।