in

साकेत महाविद्यालय में जल्द कराया जाय छात्रसंघ चुनाव

छात्रनेत्री मीनाक्षी उपाध्याय ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। का.सु. साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर छात्रनेत्री मीनाक्षी उपाध्याय ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया जिसके अंतर्गत छात्रसंघ चुनाव जल्द कराने की मांग की गई , छात्रनेत्री ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षणसत्र शुरु हुए पांच महीने हो गए बैकपेपर के परीक्षा परिणाम भी आ चुके परंतु अभी तक छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित नहीं की गई, चूंकि महाविद्यालय की राजनीति की छात्र को भविष्य में हक के लिए लड़ना सिखाती है और अभी तक चुनाव को लेकर सिर्फ तिथि घोषित होने का इंतजार ही करवाया जा रहा है, मीनाक्षी उपाध्याय के नेतृत्व में बीएससी कक्षाओं कापियों के पुनर्मूल्यांकन को लेकर विगत महीनों में यूनिवर्सिटी का कई बार घेराव किया गया और इस समय वे छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीनाक्षी उपाध्याय ने कहा कि यदि चुनाव तिथि की जल्द घोषणा नहीं होती है तो आगामी दिनों में एक दिवसीय धरना पर बैठने पर विवश होंगी, ज्ञापन देते समय सिद्धि , प्रज्ञा , रितिका ,कृतिका , ज्योति मिश्रा , रीमा मार्या , शाहजेब खान , विशाल सिंह , आलोक आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

152 Comments

महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर लगायें प्रभावी अंकुश : ओंकार सिंह

खसरा रूबेला वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित : नीलम यादव