विशालतम राम मन्दिर के पक्ष में चलाया जा रहा अभियान
अयोध्या। हिंदूवादी संगठन द्वारा विश्व के विशालतम राम मंदिर के पक्ष में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को संतो द्वारा व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है शत्रुघ्न निवास झुंकी घाट के महंत पवन दास शास्त्री जी महाराज द्वारा भी न सिर्फ इस मुहिम का समर्थन किया गया है बल्कि वे कहते भी हैं कि राम मंदिर इतना भव्य और विशाल बनना चाहिए जिसकी प्रसिद्धि युगो युगो तक कायम रह सके मंदिर परिसर में ऐसे प्रयत्न किए जाने चाहिए जिससे उसकी धार्मिकता अध्यात्मिकता नष्ट ना होने पाए तथा मंदिर परिसर का व्यवसायीकरण भी ना हो यह मंदिर प्रभु श्री राम का है इसलिए उनकी मर्यादा और राम भक्तों की भावनाओं के अनुसार ही बनना चाहिए वही शीश महल के महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा द्वारा भी इस मुहिम का पुरजोर समर्थन करते हुए कहते हैं कि विश्व का सबसे बड़ा राम मंदिर बने ऐसी धारणा विश्व के प्रत्येक राम भक्तों की है राम भक्तों की भावनाओं का तर्कों का सम्मान सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी किया गया है किंतु कुछ लोग जब यह कहते हैं कि रामलला छोटे हैं इसलिए मंदिर भी छोटा बनना चाहिए उनकी दूषित मानसिकता को दर्शाता है हस्ताक्षर अभियान और पूरी मुहिम को धार देने में धर्म सेना के प्रमुख संतोष दुबे आरोपी बाबरी विध्वंस, 1992 के कारसेवक करें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ताअधिवक्ता मनीष पांडेय, अधिवक्ता कमलेश सिंह, तथा 1992 के ही कारसेवक रहे रवि शंकर पांडेय, अजय द्विवेदी, शैलेश तिवारी मनोज इसे राम काज और सत्य की लड़ाई बताते हुए कहते हैं हिंदू भावनाओं को ठगने वाले तत्वो को हमारी मुहिम को रास नहीं आ रही है ऐसे तो हमारी मुहिम में निरंतर अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं किंतु निश्चित रूप से हम सत्य के साथ और प्रभु श्री राम हमारे साथ खड़े हुए हैं अंतिम जीत हमारी ही होगी