-पूरे राम रूप मोइया में मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती
सोहावल-अयोध्या। भगवान परशुराम आतताइयों और दुष्टों के काल और संत महात्मा विप्र और समाज के रक्षक थे। उक्त बातें आज ब्राह्मण चेतना मंच उत्तर प्रदेश शाखा अयोध्या के पूरे राम रूप में मोइया कपूर सोहावल में आयोजित परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश संयोजक विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता सहसंयोजक अनिल पांडे एवं संचालन चाणक्य परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने किया सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सुडडू मिश्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में ब्राह्मण चेतना मंच एक बड़ा सम्मेलन करके ब्राह्मण समाज में व्याप्त कुरीतियों को नष्ट कराने और समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह और कम्पटेटिव भावना उत्पन्न करने के लिए कार्य करेगा श्री मिश्र ने बताया कि शिक्षा ही एक ऐसी पूजी है जिससे समाज में व्यक्ति सम्मान और उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि ब्राह्मण चेतना मंच एक सामाजिक संस्था हैसजो किसी भी राजनीतिक दल या राजनीतिक व्यक्ति को समर्थन नहीं करती यह मात्र समाज में सामाजिक आर्थिक और कमजोर व्यक्तियों के उत्थान के लिए काम करती है आज के आयोजन में ब्राह्मण चेतना मंच के समस्त जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे आम ब्राह्मण समाज या अन्य लोगों को सहालग की व्यस्तता के कारण नहीं बुलाया गया था भविष्य में बड़ा आयोजन करके समाज के प्रबुद्ध लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले छात्रों को और समाज में अन्य क्षेत्रों में भी पुनीत श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त अवसर पर ब्राह्मण चेतना मंच के सह संयोजक वीरेंद्र मिश्र गुड्डू दीनानाथ तिवारी अरविंद तिवारी बृजेश मिश्रा प्रताप नारायण शुक्ला प्रकाश पांडे अमरनाथ पांडे हरि नारायण पांडे रमेश नाथ मिश्रा दीपक मिश्र शुभम मिश्रा राम सेन तिवारी गौतम तिवारी कुल भूषण मिश्रा मुन्ना मिश्रा कपिल मिश्रा शिव कुमार मिश्रा बद्रीनाथ मिश्रा रमेश नाथ मिश्रा सत्य नारायण तिवारी राम अनुज तिवारी डॉक्टर कुबेर नाथ मिश्रा पिंकू पांडे दीपक शुक्ला माता शरण शुक्ला मोनू शुक्ला बंशीधर शर्मा संतोष शर्मा रज्जन मिश्रा माधव दुबे पप्पू मिश्रा आदि सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित रहे।