अयोध्या। तीन दिवसीय सन्त गुल्लू राम के 50वें वार्षिक महोत्सव पर पधारे शिवशान्ति सन्त आसूदाराम आश्रम के पीठाधीश्वर सांई चाण्ड्रूराम साहिब व शहजादा सांई मोहन लाल का महानगर की सीमा पर सन्त आसूदाराम सेवा समिति ने माला पहनाकर स्वागत किया। रामनगर कालोनी पहुॅंचने पर सन्त नवलराम द्वार पर सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत, सिन्धु सेवा समिति, उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज व सन्त गुल्लू राम दरबार पहुॅंचने पर सिन्धु महिला परिवार की ओर से पुष्पवर्षा व आरती कर सन्तों का स्वागत किया गया। यह जानकारी सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय सन्त गुल्लूराम के 50वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर सांई चाण्ड्रूराम साहिब व शहजादा सांई मोहन लाल ने सन्त गुल्लू राम दरबार में बने नवनिर्मित भवन का नारियल फोड़कर व रिबिन खोलकर और शिलापट्ट का पर्दा हटाकर लोकार्पण किया। इस मौके पर सांई चाण्ड्रूराम साहिब ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर देश और दुनिया में कोई भी परोपकारी कार्य नहीं है। उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से आवाहन किया कि मानव सेवा के लिये बढ़-चढ़कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि परोपकार के कार्य करने के लिये कोई भी समय व वक्त नहीं होता है केवल इरादे मजबूत होने चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि सन्त श्री का व 50वें उत्सव में पधारे गोरखपुर के सांई रवि महराज का स्वागत सिन्धी समाज की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि स्वागत करने वालों में वरियल दास नानवानी, मुस्कान सावलानी, गिरधारी चावला, प्रिया वलेशाह, राजकुमार जीवानी, नीलम राहेजा, भजन कलाणी, सीमा रमानी, जितेन्द्र खत्री, एकता जीवानी, श्याम मंध्यान, हरीश सावलानी, हरीश चंदानी आदि मौजूद थे।
Tags 50वें वार्षिक महोत्सव ayodhya Ayodhya and Faizabad सन्त आसूदाराम सेवा समिति सन्त गुल्लू राम
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …