दयानन्द सिंह मृदुल की स्मृति में साहित्य सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आर.डी. आनंद को शब्द श्री व मृगेंद्र राज शब्द श्री युवा सम्मान से सम्मानित

अयोध्या।कबीर संस्थान अयोध्या और लोक स्वराज फिल्म एवं टेलीविजन ट्रेड यूनियन भारत की अयोध्या इकाई के बैनर तले दिवंगत साहित्यकार दयानन्द सिंह मृदुल की स्मृति में एक कार्यक्रम “मृदुल स्मृति साहित्य सम्मान समारोह“ आयोजित किया गया। कबीर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं लोक स्वराज फिल्म एवं टेलीविजन ट्रेड यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव मशहूर कवि डॉ. ताराचंद “तन्हा “ के निर्देशन एवं जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला और जिला सचिव शीतला प्रसाद वर्मा के संयोजन में फैजाबाद स्थित प्रेस क्लब में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध रंग कर्मी एवं साहित्यकार सुदामा सिंह ने की एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय मुख्य अतिथि थे। मंच का कुशल संचालन प्रख्यात कवयित्री डॉ. प्रतिभा सिंह ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत सुदामा सिंह व मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के एवं स्व०मृदुल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद स्वर्गीय “मृदुल“ की पुत्री गरिमा श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया और अपनी कविताओं के जरिये “मृदुल“ को याद किया। इसके साथ ही विभिन्न जनपदों से आये हुये कवियों एवं कवियत्रियो ने अपनी अपनी रचनाओं के जरिये स्वर्गीय साहित्यकार दयानन्द सिंह “मृदुल“ को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसके साथ ही गीतकार/ कवि शैलेंद्र पांडेय “मासूम“ को मृदुल स्मृति साहित्य सम्मान, कवियत्री डॉ निरुपमा श्रीवास्तव को शब्दश्री शिखर सम्मान, आर डी आनंद को शब्द श्री सम्मान एवं मृगेंद्र राज पांडेय को शब्द श्री युवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने स्वर्गीय “मृदुल“ के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उन्हें न सिर्फ अच्छा शिक्षक बल्कि हिंदी की पूजा करने वाला एक उत्कृष्ट साहित्यकार बताया। कहा अपने लिखी रचनाओं और गीतों के माध्यम से उन्होंने पूरे देश में ख्याति बटोरी। लोक स्वराज फिल्म एवं ट्रेड यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव एवं कबीर संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. ताराचंद “तन्हा“ ने स्वर्गीय मृदुल को याद करते हुये कहा कि स्वर्गीय “मृदुल“ के गीतों की शब्दावली मधुर व सरल थी। अपनी इसी लेखनी के कारण ही उनकी प्रसिद्धि केवल अयोध्या जनपद तक ही नहीं सीमित थी वरन अपने लिखे गीतों और कविताओं के माध्यम से वह पूरे देश में जाने जाते थे। एक समय तो ऐसा भी था जब उन्हें गीतों का राजकुमार कहा जाने लगा था। स्वर्गीय “मृदुल“ का स्नेह व आशीर्वाद हम सब युवा कवियों को मिलता रहे इसके लिये मृदुल स्मृति सम्मान नामक सम्मान की शुरुआत करके एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं। वहीं लोक स्वराज फिल्म एवं ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला ने “मृदुल“ को याद करते हुये उनके जीवन की तमाम बातों को याद किया साथ ही कहा कहा कि आज अयोध्या की प्रसिद्धि अपने शिखर पर है। तमाम फिल्मी हस्तियां अयोध्या आ रहीं है यहाँ फिल्में भी बनाना चाह रही हैं। हमारी संस्था लोक स्वराज फिल्म एंव ट्रेड यूनियन के बैनर तले डा. ताराचंद ’तन्हा’ द्वारा लिखित फिल्म का जल्द ही निर्माण किया जायेगा । संयोजक शीतला प्रसाद वर्मा ने भी कहा कि लोक स्वराज फिल्म एवं ट्रेड यूनियन लोक कलाओं, लेखन,गायन,अभिनय सहित तमाम क्षेत्रों के प्रतिभाशाली कलाकारों को उचित प्लेटफॉर्म उपल्ब्ध करायेगा जिससे आने वाले समय में उनकी क्षमताओं और कला को देश दुनिया देख सकेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya