अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में विद्यार्थियों के लिए एक सेफ कैंपस टास्क फोर्स का गठन किया है। इसके समन्वयक विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर संग्राम सिंह को बनाया गया है। ये सेफ कैंपस टास्क फोर्स बच्चों की सुरक्षा के साथ ही उनकी शिक्षा व्यवस्था को नियमित रूप से संचालित करने की व्यवस्था भी करेगी जिससे उनकी पढ़ाई बाधित ना हो सके। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने इस फोर्स में 11 लोगों को सदस्य के रूप में शामिल किया है। जिनमें तीन सदस्य विश्वविद्यालय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के एलोपैथिक, होमयोपैथिक एवं आर्युवेद के चिकित्सक रहेंगे। एक नामित सदस्य जिला प्रशासन, एक पुलिस प्रशासन, दो महाविद्यालय के प्रिसिपल जिनमें साकेत एवं गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कालेज के प्राचार्य होंगे। इसके अतिरिक्त एक विश्वविद्यालय के सम्पति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार सिंह सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। 11 सदस्यीय टीम में विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह को सचिव के रूप में नामित किया गया है। जो बच्चों को दी जा रही सभी व्यवस्थाओं की जानकारी रखेंगे। कोरोना संक्रमण के इस दौर में अवध विश्वविद्यालय ने एक अनूठा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने और उनकी शिक्षा व्यवस्था का ख्याल रखने के लिए सेफ कैंपस टास्क फोर्स गठित की गई है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बनाई गई सेफ कैंपस टास्क फोर्स जहां विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाव के इंतजाम करेगी, वहीं उनकी शिक्षा व्यवस्था को नियमित रूप से संचालित करने की व्यवस्था भी करेगी। अवध विश्वविद्यालय सेफ कैंपस टास्क फोर्स गठित करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है। कुलसचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हुई है। कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि 11 सदस्यीय सेफ कैंपस टास्क फोर्स गठित कर दी गयी है। इसमें विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर संग्राम सिंह टास्क फोर्स के समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर कार्य व्यवस्थाओं की रणनीति तैयार करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि सेफ कैंपस टास्क फोर्स न केवल विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था का ख्याल रखेगी, बल्कि विद्यार्थियों के साथ ही कर्मचारियों को भी संक्रमण से बचाने के उपाय करेगी। इसके तहत विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसरों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, कर्मचारियों को मास्क की व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य की देखरेख करेगी।
विश्वविद्यालय में सेफ कैम्पस टास्क फोर्स का गठन, डॉ. संग्राम सिंह बने समन्वयक
13