रिवाल्वर, तमंचा व मोबाइल बरामद
अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने काली सफारी सवार दो बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से रिवाल्वर,तमंचा व मोबाइल बरामद किया है। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है। साथ ही वाहन को सीज कर दिया है। क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि अपराध और अपराधियों की रोकथाम को लेकर चेकिंग में जुटी नगर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने जीआईसी ओवर ब्रिज के पास एक बिना नंबर की काली सफारी को रोका। रोकने पर वाहन सवार लोगों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए संतोष सिंह उर्फ कल्लू निवासी ग्यासपुर थाना तारुन के कब्जे से एक अवैध रिवाल्वर मय कारतूस तथा व राज सिंह निवासी कन्दैला थाना पूराकलन्दर के कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ।दोनों के खिलाफ आयुध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है। वाहन टाटा सफारी को एमवी एक्ट इन सीज किया गया है।