अयोध्या। रामनगरी अयोध्या दर्शन को आ रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं की सफारी कार हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई। ट्रक से टक्कर के चलते हुये इस सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर आवागमन बहाल कराया है।
दिल्ली से चार दोस्त एक सफारी कार से दर्शन-पूजन के लिए रामनगरी अयोध्या आ रहे थे। गुरूवार की मध्य रात्रि के बाद श्रद्धालु युवकों का ला रही सफारी की लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के रौनाही थाना स्थित जगनपुर गाँव क्षेत्र के एक ढ़ाबा के पास ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। रात लगभग एक बजे हुए इस टक्कर में सफारी वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह गंभीर घायल दो युवकों दिल्ली के थाना जगतपुरी क्षेत्र के राधेश्याम पार्क निवासी 24 वर्षीय प्रिंस पुत्र नरेश और यहीं रहने वाले 28 वर्षीय मोनू पुत्र कल्लू को कार से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस के ईएमटी मनीष कुमार तथा नीलेश कुमार ने दोनों को 1.25 बजे व 1.30 बजे लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि सफारी में मौजूद दो अन्य युवकों को मामूली चोट आई थी।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दिल्ली निवासी प्रिंस और मोनू को गंभीर हाल में लाया गया था। दोनों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। हालत बिगड़ने के बाद दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। रौनाही पुलिस का कहना है कि दुर्घटना करने वाला ट्रक मौके से भाग निकला है। क्षतिग्रस्त सफारी वाहन को हाइवे से किनारे करवा आवागमन बहाल कराया गया है और दो गंभीर घायलों को उपचार लिये भिजवाया गया है। शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।