चौरासी कोसी परिक्रमा के लिए मखौड़ा धाम रवाना हुए साधु संत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मखौड़ा धाम से प्रारंभ होगी 84 कोसी परिक्रमा यात्रा

अयोध्या।  चौरासी कोसी परिक्रमा  करने के लिए अयोध्या से दो गुटों में हजारों की संख्या में साधु संत मखौड़ा धाम रवाना हुए। जहाँ से सभी साधु संत एक साथ 84 कोसी परिक्रमा यात्रा को प्रारंभ करेंगे। यह यात्रा 23 दिन में पांच जिलों व 110 गांव से होकर गुजरेगी। र्चौरासी कोसी परिक्रमा के लिए विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम से हनुमान मंडल के संयोजन में सैकड़ों की संख्या में साधु संतों को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने संतों का स्वागत कर रवाना किया।

वही दूसरा गुट धर्मार्थ सेवा संस्थान के द्वारा बड़ी संख्या में साधु संत भी भगवान के भजन कीर्तन करते हुए रवाना हुए। यह दो अलग-अलग स्थानों से निकले हजारों की संख्या में संत भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए मखौड़ा धाम के लिए रवाना हुए हैं। जहां से कल सुबह सभी संत विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद इस यात्रा को प्रारंभ करेंगे। 23 दिन की इस यात्रा में पांच जनपद बस्ती अंबेडकर नगर अयोध्या बाराबंकी व गोंडा के लगभग 110 गांव से होते हुए अयोध्या समाप्त होगा।

यात्रा का प्रारंभ मखौड़ा धाम से प्रारंभ होकर यात्रा 23 दिनों में रजवापुर रामगढ़खास ,छावनी रामरेखा, देवकली हनुमान मंदिर विशेषरगंज हनुमानबाग बस्ती से सरयू पारकर अयोध्या के शेरवाघाट श्रृंगीश्रृषि आश्रम महबूब गंज गोसाईगंज टिकरी तारून रामपुर भगन सूर्यकुंड दराब गंज हेमा सराय आस्तिकन अमानी गंज रौजागांव पटरंगा से बाराबंकी जनपद के बेलखरा मे प्रवेश करेगी यंहा से गोंडा जनपद के देवीगंज दुलारेगंज जम्मूदीप ,भौरीगंज राजा पुर पस्का (संत तुलसीदास की जन्मभूमि) बखरिया,उमरी डिक्सिर अमदही जमदग्नि आश्रम तुलसीपुर नवाब गंज से जनपद बस्ती मे पुनः वापसी रेहली ,सिकंदरपुर होते हुये 21 पहुं के बाद मखौड़ा धाम पहुंचेगी जिसके बाद यह यात्रा सरयू तट पर एक दिन के विश्राम के पश्चात प्राचीन स्थली सीता कुंड पर इस यात्रा का समापन होगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya